कॉमनवेल्थ के दूसरे दिन आखिरकार पहले गोल्ड पर निशाना लग ही गया. शूटर्स से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और वही हुआ. शूटिंग इवेंट में दो-दो स्वर्ण पदक मिले हैं. भारत की निशानेबाज जोड़ी अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग ने 10 मीटर राइफल शूटिंग में पहला गोल्ड मेडल जिताया.