लंदन ओलंपिक में भारत पंच लगाने में कामयाब हो गया है और ये मुमकिन हुआ 60 किग्रा वर्ग में योगेश्वर के कांस्य पदक की बदौलत, इस पदक से दिल का दर्द खत्म हो गया है, ये कहना है योगेश्वर दत्त का, पिछले ओलंपिक में वो पदक से एक कदम दूर रह गए थे लेकिन लंदन में मिली कामयाबी ने मरहम का काम किया है, योगेश्वर का कहना है कि अब वो आराम से सो पाएंगे.