मेरीकॉम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया. मेरीकॉम को सिर्फ कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा. हालाकि अपनी हार पर मेरी कॉम ने देश से माफी मांगी है. उन्होनें कहा कि वो देश को गोल्ड मैडल नही दिला पाई, इसके लिए वो माफी मांगती है. वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मेरीकाम को बधाई दी है.