गोदामों में धान सड़ रहा है और लोग भूखे पेट सो रहे हैं. ये शर्मनाक हकीकत है विदर्भ इलाके के गोंदिया की. यहां लाखों टन धान छह महीने ने आसमान के नीचे पड़ा है जो धूप और बारिश से बर्बाद हो रहा है.