ओलंपिक में भारत के मेडल का खाता तो खुल गया, लेकिन हर भारतीय को देश के खिलाड़ियों से और मेडल की उम्मीद है. गगन नारंग ने शूटिंग में एक कांस्य पदक तो दिला दिया है, लेकिन शूटिंग के अलावा और भी कुछ इवेंट हैं, जिसमें भारत को पदक मिलने की संभावना काफी ज्यादा है.