कॉमनवेल्थ खेल अभी शुरू भी नहीं हुए हैं कि खेल बिगड़ना शुरू हो गया है. पहले घोटाले को लेकर, फिर तैयारियों पर सवाल और अब कई देशों ने अपने खिलाड़ियों को कॉमनवेल्थ गेस्म नहीं खेलने भेज रहे हैं. सबसे पहले न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने खेलगांव के हालात पर चिंता जताई और कहा कि खेलगांव में साफ सफाई और सेहत से जुड़ी बातों का ध्यान नहीं रखा गया है, ऐसे में खिलाड़ियों को यहां भेजना उचित नहीं है.