लंदन ओलंपिक 2012 में भारत के हाथ एक के बाद एक निराशा ही लग रही हैं. 800 मीटर रेस में टिंटू लूका छठे स्थान पर रहीं, रेसलिंग में गीता फोगट भी हार गईं. हाई जम्प में सहाना कुमारी बाहर हो गई हैं.