सायना नेहवाल ने ओलंपिक की महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. शिन वैंग के चोटिल होने के कारण मैच से हटने पर सायना ने जीत हासिल की. वैंग के मैच से हटने से पहले सायना 18-21, 0-1 से पिछड़ रही थी.