भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ओलंपिक के मेंस मिडिलवेट मुकाबले के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने अमेरिका के गौसा को 16-15 से हराया. 75 किलोग्राम वर्ग में दोनों मुक्केबाजों के बीच कांटे का मुकाबला रहा. पहला राउंड विजेंदर ने जीता जबकि दूसरा और तीसरा राउंड टाइ हो गया.