भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने ओलम्पिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल के 60 किलो वजन वर्ग के रेपेचेज प्ले ऑफ मुकाबले में शनिवार को यहां उत्तर कोरिया के जांग म्यांग री को हराकर कांस्य पदक हासिल किया.