लंदन ओलंपिक खेलों पर छा रहा है आतंकी साया. हर दूसरे दिन पकड़ा जा रहा है एक आतंकी और रोज हो रही है एक नई साजिश बेनकाब. पूरी दुनिया को एक छत के नीचे लाने वाले खेलों को तबाह करने की हो रही है साजिश. ओलंपिक खेल बन रहे हैं आतंकियों का सबसे बड़ा टारगेट.