वर्तमान यूएस ओपन टेनिस चैम्पियन स्पेन के रफ़ाएल नडाल तीसरे राउंड में अर्जेंटीना के डेविड नलबैंडियन को हराने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान माँसपेशियों में ऐंठन के कारण गिर पड़े.25 वर्षीय नडाल ने आर्थर ऐश स्टेडियम में कड़ी गर्मी के बीच यह मैच लगातार सेटों में जीता था.