कॉमनवेल्थ खेलों की शुरुआत होने में बमुश्किल अब चौबीस घंटे का वक्त है लेकिन सुस्ती का सिलसिला अब भी जारी है. 619 सदस्यों वाले भारतीय दल की अगुवाई निशानेबाज अभिनव बिंद्रा करेंगे लेकिन किसके हाथो में होगी क्वींस बेटन, ये असमंजस बरकरार है.