टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में मेजबान श्रीलंका को हराकर सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त बना ली है. भारत ने इस मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. गौतम गंभीर जीत के हीरो रहे. मैच के बाद गंभीर ने कहा कि टीम को आखिरी ओवरों में रन लुटाने से बचना होगा. भारत ने आखिरी के 10 ओवरों में काफी रन लुटाए थे.