अब ये साबित हो चुका है कि क्रिकेट इतिहास में दुनिया के सबसे बडे टेस्च क्रिकेटर हैं सचिन रमेश तेंदुलकर. एक रिसर्च के मुताबिक सचिन को डॉन ब्रैडमैन से एक पायदान आगे रखा गया है और कमाल देखिए कि इस रिसर्च को खुद डॉन के घर यानी ऑस्ट्रेलिया में ही पूरा किया गया.