महानायक का महाशतक हो और दुनिया महासलाम न ठोके, ऐसा कैसे हो सकता है. बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट सितारों के बीच जैसे एक-एक लम्हा यादों में समा जाने को बेचैन था. इसी बीच एक सवाल अचानक उछलता है कि अगला सचिन कौन. कौन है जो तोड़ेगा सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड. अगर खुद मास्टर ब्लास्टर ही अपनी क्रिकेट विरासत को संभालने वाले का नाम दुनिया के सामने रखें तो क्या होगा.