पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपनी जीवनी में किए हैं अजीबोगरीब दावे. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को शोएब की गेंद से लगता था डर. ये दावा किया गया है तेंज गेंदबाजी के लिए मशहूर शोएब की जीवनी कंट्रोवर्शियली योर्स में. इस किताब में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने ये दावा भी किया है कि आईपीएल में उनके साथ चीटिंग हुई. शोएब की जीवनी में आईपीएल में धोखा देने का आरोप लगा है शाहरुख खान और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी पर.