चाहे क्रिकेट का मैदान पर हों या मैदान से बाहर, सचिन जहां भी जाते हैं छा जाते हैं. अब उनके बैट को ही लीजिए मुंबई में चैरिटी के लिए नीलाम हुए सामान में यूं तो कई नामचीन खिलाड़ियों का सामान था, लेकिन सबसे बड़ी बोली लगी सचिन के बैट की.