भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बने फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बासु के बॉडीगार्ड. बिपाशा और धोनी को सूरत में एक होटल के उदघाटन समारोह में शामिल होने था. लेकिन वहां दोनों अपने फैन्स के बीच फंस गए. धोनी किसी तरह खुद आगे बढ़े और बिपाशा को भीड़ से बचाते हुए मंच तक लेकर गए.