मीडिया के सामने आकर शोएब ने सानिया से शादी पर सस्पेंस भले ही खत्म कर दिया है लेकिन आयशा से निकाह पर उनकी जुबान बंद ही रही. दो पन्ने के उनके बयान के बावजूद 5 ऐसे अहम तथ्य हैं जो यकीनन शोएब को सवालों के कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.