दुनिया की टॉप जोड़ियां, ना ऑस्ट्रेलिया, ना इंग्लैंड, ना पाकिस्तान. दुनिया में किसी जोड़ी का जलवा है तो वो हैं टीम इंडिया के जांबाज़. एक दुश्मन का आगाज बिगाड़ देती हैं तो दूसरी अंजाम. एक कम स्कोर में समेटने की विरोधी की रणनीति चूर-चूर कर देती हैं तो दूसरी चौपट कर देती है पूरा गेमप्लान.