टीम इंडिया पहुंच चुकी है लंका. लंका में टीम इंडिया को अगले 11 दिनों में वनडे की जंग लड़नी है. इन 11 दिनों में धोनी के 11 धुरंधरों पर टीम को फिर से नंबर-1 बनाने की जिम्मेदारी होगी. श्रीलंका को उसकी ही धरती पर हराना आसान नहीं होगा, लेकिन टीम ये कारनामा पहले भी कर चुकी है.