बैंगलोर में प्रैक्टिस के बीच टीम इंडिया ने समाजसेवा के लिए भी वक्त निकाला. धोनी के धुरंधरों ने विकलांग बच्चों का हौसला तो बढाया ही उनके लिए चैरिटी भी की. चैरिटी के लिए खिलाड़ियों ने अपना सामान भी नीलाम किया.