नागपुर में 6 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में द. अफ्रीका को टक्कर देने के लिए टीम इंडिया अपने आप को पूरी तरह तैयार कर रही है. मुकाबला जोरदार जो होनेवाला है. ऐसे में तैयारियों के बीच से फुर्सत के कुछ लम्हे निकालकर टीम इंडिया के सितारे पंहुच गए मल्टीप्लेक्स और उठाया 'इश्किया' का मजा.