जोहांसबर्ग में आज खेला जाना है दूसरा वनडे मैच, पहले वनडे में हार की बड़ी वजह बनी थी खस्ताहाल गेंदबाज़ी. दूसरे वनडे में वो ही गलतियां ना दोहराई जाए इसलिए गेंदबाज़ों की क्लास लगाई किसी और ने नहीं बल्कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने.