एक बार फिर गहराया है फिक्सिंग का साया. फिर खुलासा किया है ब्रिटिश मीडिया ने, फिर निशाने पर हैं पाक खिलाड़ी और फिर खुलासा किया है भारतीय बुकी ने. फिर एक हीरोइन शामिल है पूरे मामले में. ब्रिटेन के अखबार दि संडे टाइम्स ने एक बुकी के हवाले से दावा किया है कि भारत पाकिस्तान के बीच खेला गया 2011 विश्वकप का सेमीफाइनल फिक्स था.