अगर आप फार्मूला वन फैन हैं तो जल्द से जल्द ग्रेटर नोएडा में होने वाली पहली इंडियन ग्रां प्री की टिकेट बुक कर लें. शनिवार से एफ वन रेस की टिकटों की बिक्री शुरू हुई और पहले कुछ घंटों में ही कई हज़ार टिकेट बिक गए.