भारत को उस समय मायूसी हाथ लगी जब बीजिंग ओलंपिक के हीरो विजेंदर अपना 75 किलो वर्ग का क्वॉर्टर फ़ाइनल मुकाबला हार गए. मेडल जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद माने जा रहे विजेंदर को उज़बेकिस्तान के ऐबॉस एटोऐव ने 17-13 से मात देकर करोड़ों लोगों का दिल तोड़ दिया. अगर विजेंदर ये बाउट जीत जाते तो ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा मेडल जीतना पक्का था.