ब्रिस्बेन में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा तो मंगलवार को श्रीलंका ने. क्यों साल भर पहले ही वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम धूल चाट रही है. क्या बार-बार की हार से ये साबित नहीं हो रहा है कि टीम इंडिया में दरार पड़ चुकी है. टीम इंडिया में फूट की सारी कहानी परत दर परत उघड़ती जा रही है.