क्रिकेट के एजेंट ने पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों पर लगाए हैं-गंभीर आरोप. आरोप हैं-मैच फिक्सिंग के. क्रिकेट एजेंट मजहर मजीद ने जिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों का नाम लिया है उनमें तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनुस, एजाज अहमद और मोईन खान शामिल हैं. खबर के मुताबिक स्पोर्ट्स एजेंट मजहर मजीद ने लंदन कोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि मैच फिक्सिंग में वसीम अकरम, वकार यूनुस, एजाज अहमद और मोईन खान शामिल थे.