कैंसर से जूझ रहे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह की कीमोथैरिपी शुरू हो चुकी है. इस थैरिपी के चलते युवी को अपने सिर के सारे बाल गंवाने पड़े. ट्विटर पर अपनी तस्वीर जारी करते हुए युवी ने ट्वीट किया है कि आखिरकार मेरे बाल चल गए.