क्रिकेटर युवराज सिंह के चाहनेवालों के लिए खुशखबरी है. युवराज ने भरोसा जताया है कि वो जल्द ही मैदान पर उतर सकते हैं. युवराज कैंसर का इलाज कराने के बाद इन दिनों स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. मुंबई में उन्होंने कहा कि उनके खून की जांच के नतीजे सामान्य हैं और वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मैदान पर उतर सकें. युवराज ने इरफान पठान के साथ मुंबई में एक म्यूजिक लांच कार्यक्रम में हिस्सा लिया.