आज साल के बारहवें महीने की बारहवीं तारीख है और ये तारीख है 12 नंबर की जर्सी पहनने वाले टीम इंडिया के प्रिंस चार्मिंग युवराज सिंह के जन्मदिन की. इसलिए रात के बारह बजते ही युवराज ने अपने 28वें बर्थडे की महफिल सजाई और वो भी मुंबई में समंदर की लहरों पर.