युवराज को कैंसर की खबर पूरे देश के लिए सदमे से कम नहीं. जिसे भी जानकारी मिली सन्न रह गया. युवराज के चाहने वाले जहां भी हैं वो यही दुआ कर रहे हैं और उन्हें भरोसा भी है कि क्रिकेट के मैदान में हर जंग जीतने वाले युवराज कैंसर से भी जंग जरुर जीतेंगे. युवराज के पिता योगराज सिंह को भी भरोसा है उनका बेटा जल्द सलामत होकर लौटेगा और देश के लिए खेलेगा.