scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक बना किंग्स इलेवन पंजाब का टाइटल स्पॉन्सर

आजतक बना किंग्स इलेवन पंजाब का टाइटल स्पॉन्सर

आईपीएल के 12वें संस्करण के टाइटल प्रायोजक के रूप में 'आजतक' शामिल हो गया है. आजतक ने इस साल किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की जर्सी में अपनी जगह पक्की कर ली है. आजतक पिछले 19 वर्षों से लगातार नंबर 1 चैनल है. रविवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आजतक की एंकर श्वेता सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के कैप्टन आर अश्विन और कोच माइक हेसन को नई जर्सी दी. इस जर्सी पर आजतक का लोगो बना हुआ है. देखिए पूरा वीडियो.

India's No. 1 news channel Aaj Tak has been become the title sponsor of Indian Premier League franchise, Kings XI Punjab ahead of the 12th season of the 20-20 league. On sunday, after joint press conference, Aaj Tak's Sweta Singh presents the new Kings XI Punjab jersey to captain R Ashwin and coach Mike Hesson. For more details, watch the full video.

Advertisement
Advertisement