स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार हुए अजीत चंदीला ने एक मौके पर मुंबई से ढाई लाख में अपने लिए 2 जींस खरीदी थी. इसके अलावा उसने एक लाख की कीमत की विदेशी कंपनी की एक घड़ी भी खरीदी थी और इन तमाम खरीदारी का पेमेंट किया था क्रिकेटर से सट्टेबाज बने अमित सिंह ने.