दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में बदहाली की एक और कहानी. कल देर शाम भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार के कमरे का बेड़ चरमराकर टूट गया.अखिल कुमार को इसमें कोई चोट नहीं है पर टूटे हुए बेड ने भारत की शाख को बहुत चोट पहुंचाई है.