वेस्टइंडीज में सेंट लूसिया के पब में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वहां मौजूद फैन्स के साथ पंगा हुआ था. ये बात किसी और ने नहीं टीम के साथ गए मैनेजर रंजीब बिस्वाल ने अपनी रिपोर्ट में कही है. वैसे बिस्वाल ने वहां खिलाड़ियों और फैन्स के बीच हाथापाई की खबर को गलत बताया है लेकिन मैनेजर की रिपोर्ट ने क्रिकेट आशीष नेहरा के दावे को झूठ साबित कर दिया है.