क्रिकेट में खेल खेलने का तरीका और आंकड़ें दोनों चीजे दिलचस्प होती हैं. आंकड़ों के लिहाज से आर अश्विन ब्रैडमैन बनते चले जा रहे हैं. शतक और पारी में अश्विन का औसत डॉन के औसत के नजदीक ही है. देखिए कैसे डॉन ब्रैडमैन बन गए अश्विन.