scorecardresearch
 
Advertisement

ASIA CUP: इंडिया ने बजाया बांग्लादेश का बाजा

ASIA CUP: इंडिया ने बजाया बांग्लादेश का बाजा

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में 7 विकेट से मात दे दी है. ग्रुप मुकाबलों में हांगकांग और पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद भारत ने बांग्लादेश को हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में 173 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में टीम इंडिया ने इस आसान से लक्ष्य को 36.2 ओवर में ही हासिल करते हुए बांग्लादेश को धूल चटा दी.

Team India beat Bangladesh by 7 wickets in the Asia Cup Super-4 match. After defeating Hong Kong and Pakistan in Group B matches, India defeated Bangladesh, and this is third victory in the tournament. After Winning toss and bangladesh decided to bat first. They were all out for 173 runs in 49.1 overs and India got a target of 174 runs to win. In reply, Team India chased down this easy target in 36.2 overs.

Advertisement
Advertisement