वाडा को लेकर बीसीसीआई और खेल मंत्रालय आमने-सामने हैं. वाडा के नियमों को मानने से इंकार कर चुकी बीसीसीआई को खेल मंत्री एमएस गिल ने ये कहकर तगड़ा झटका दिया कि इस मामले पर वो वाडा के साथ हैं और खेलों से जुड़ी तमाम संस्थाओं को वाडा के कानून मानने चाहिए.