आईपीएल में फिक्संग के खुलासे के बाद बनी बीसीसीआई की रवि सिवानी कमेटी ने श्रीसंत,चंडीला और चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध की सिफारिश की है. रवि सिवानी ने आईपीएल में चीयरलीडर्स पर भी रोक लगाने की बात कही है.