टीम इंडिया को हेड कोच की सख्त जरूरत है. कोच पद के मुरीदों को जिस इश्तेहार की तलाश थी वो आज आ गया. बीसीसीआई ने बकायदा नोटिफिकेशंस जारी किया. इसके तरह 9 बिंदुओं पर जो आवेदक आवेदन कर सकेंगे उन्हीं के बारे में विचार किया जाएगा.