आईपीएल 2020 पर कोरोना वायरस का असर दिखने लग गया है. कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल की तारीखों को आगे बढ़ाया गया. अब इसका आयोजन 29 मार्च की जगह 15 अप्रैल से होगा. शुक्रवार को बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए जानकारी साझा की. बता दें कि आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना था. वहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में इस साल कोई इंडियन प्रीमियर लीग का मैच नहीं खेला जाएगा. इसके अलावा किसी भी तरह के बड़े इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई के इस निर्णय से मैं सहमत हूं. ये निर्णय लेना आवश्यक था. वहीं, हरभजन सिंह ने बीसीसीआई के फैसले पर सहमति जताई.
The Board of Control for Cricket in India has decided to suspend IPL 2020 till 15th April 2020, as a precautionary measure against the ongoing Novel Corona Virus situation. Harbhajan Singh and Sunil Gavaskar supported the decision of postponing IPL. Harbhajan says It is a good step to cancel ODI series and rescheduling IPL because there will be risk of Corona.