टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री अपने हिसाब से सपोर्ट स्टाफ चुनने पर नया विवाद हुआ. क्रिकेट एडवायजरी कमेटी ने COA को लिखी चिट्ठी. उन्होंने कहा कि जहीर, द्रविड़ को कंसल्टेंट बनाने को लेकर रवि शास्त्री की राय ली गई थी.