भारत और साउथ अफ्रीका इस रविवार को वर्ल्ड कप में भिड़ने वाले हैं. जैसे पाकिस्तान वर्ल्ड कप में हमें कभी नहीं हरा पाया ठीक उसी तरह हम भी प्रोटेस टीम को अब तक की तीन भिड़ंत में नहीं हरा पाए हैं. क्या चौथी बार हो रहे इस मुकाबले में भारत के पास है जीत का मौका.