टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तो कोई बहाना नहीं बना पाये लेकिन कोच गैरी कर्स्टन को बहाना मिल गया है टीम के हारने का. नॉ़टिंघम में भरी प्रेस कॉन्फेंस में उन्होंने बीसीसीआई पर निशाना साधा और व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम पर हार का ठिकरा फोड़ा.