तीनों फॉर्मेट की कप्तानी संभालने के बाद पहली ही सीरीज में टीम के दमदार प्रदर्शन से विराट गदगद हैं. और हो भी क्यों ना उन्हें इस सीरीज से एक नहीं बल्कि कई ऐसे हीरे मिले हैं जिससे कैप्टन कोहली की बाजुओं में नई जान आ गई है. मैच में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने मोर्चा संभाला. सीरीज में केदार ने 77 से ज्यादा की औसत से सबसे ज्यादा 232 रन बनाए.