दिल्ली में पालम स्थित एयरफोर्स के मैदान में शुक्रवार को रणजी मैच के दौरान अचानक एक कार पिच तक आ गई. बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इस दौरान में खेल के दौरान ही कार के आ जाने से खिलाड़ी भी हैरान रह गए. कार न सिर्फ मैदान तक पहुंची, बल्कि पिच के ऊपर से भी दो बार गुजरी. आनन-फानन वहां सुरक्षाकर्मी पहुंचे और उन्होंने कार चालक को पकड़ लिया. बाद में उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया. देखिए पूरा वीडियो......