बीसीसीआई ने ललित मोदी के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है. इसमें 22 आरोप लगाए गए हैं और बाइसवें आरोप का मोदी के पास शायद ही कोई जवाब हो. दूसरी ओर आमेर में हवेली खरीदने के मामले में भी ललित मोदी पर शिकंजा कस रहा है.